[the_ad id='16714']

यूको बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 653 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली- 24 जनवरी। सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 653 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 310 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

यूको बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने तथा फंसे कर्ज में कमी से उसका लाभ बढ़ा है। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 653 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 310 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,451 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,638 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक के जारी बयान के मुताबिक तीसरी तिमाही में उसकी ब्याज आय बढ़कर 4,627 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,919 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह बैंक का एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर सकल कर्ज का 5.63 फीसदी रहा है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में आठ फीसदी रहा था।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.66 पीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.81 फीसदी रहा था। इसके साथ ही एनपीए में कमी से फंसे कर्ज को लेकर प्रावधान घटकर 220 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 565 करोड़ रुपये था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!