[the_ad id='16714']

युवा JDU ने मधुबनी में निकाला विशेष राज्य संकल्प यात्रा, मौके पर बोले प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, कहा- सीएम नीतीश कुमार बिहार के युवाओं के भविष्य को संवार रहे हैं

मधुबनी- 23 दिसंबर। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के नेतृत्व केंद्र सरकार के विरुद्ध शनिवार को विशेष राज्य संकल्प यात्रा निकाला। यात्रा जिला अतिथि गृह से समाहरणालय स्थित देश रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करते हुए थाना चैक,मधुबनी रेलवे स्टेशन,13 नंबर गुमती होते रांटी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संपन्न हुआ। तत्पश्चात कर्पूरी सभागार में वक्ताओं ने विशेष राज्य संकल्प पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि युवा जदयू का पद यात्रा दूसरे चरण के तीसरे दिन आज मधुबनी जिला में काफी सफल रहा। उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता विकास पुरुष नीतीश कुमार ने रात दिन मेहनत करके बिहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। तथा युवाओं के भविष्य को संवारने का काम किया। साथ ही आम आवाम को निर्भिकता के साथ आगे बढ़ने का अवसर दिया। अगर आज हमलोगों को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है, तो बिहार का कोई भी कोना विकास से वंचित नहीं रहेगा। बिहार में आज जो जातीय गणना कराया गया है, इससे सभी वर्गो के वंचित समाज का कल्याण होगा। साथ ही उन्होंने सभी साथियों से अनुरोध किया कि आगामी 24 जनवरी को पटना के कर्पूरी सभागार में होने वाली विशाल रैली में आकर रैली को सफल बनाएंगे। वहीं  युवा जदयू जिला अध्यक्ष हीरा माझी ने कहा कि मैं संपूर्ण जिला में पंचायत स्तर पर युवाओं का एक सशक्त संगठन तैयार करूंगा। तथा आने वाले दिनों में मधुबनी जिला में युवा जदयू का एक विशाल सम्मेलन करूंगा। जिसमें विकास पुरुष मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत,पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल कयूम,अहमद हुसैन,गुलाब साह,डॉक्टर संजीव कुमार झा,फूलदेव यादव,भरत चैधरी,प्रभात रंजन,दिगंबर मिश्रा,जय प्रकाश राणा,शमशेर आलम, विपिन गांधी,अरविंद पासवान,मंटू पासवान,विक्रमशिला देवी,सोनी कुमारी, रानी झा आदि उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!