नई दिल्ली- 20 नवंबर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों से एमएसपी,मुआवजे और मामलों को वापस लेने के अपने वादों को पूरा नहीं किया।
खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, “किसानों को वाहन के नीचे कुचलने वाली मोदी सरकार ने लागत से अधिक 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया, 733 शहीद किसानों को मुआवजा नहीं दिया और उनके खिलाफ मामला भी वापस नहीं लिया।”
उन्होंने कहा, पिछले साल इन्हीं आश्वासनों पर किसानों ने किसान विजय दिवस मनाया था। खड़गे ने कृषि कानूनों के विरोध का एक वीडियो भी साझा किया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की पहली वर्षगांठ थी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आंदोलन के दौरान शहीद हुए 700 से अधिक किसानों को श्रद्धांजलि दी।
