मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया ‘ Black Paper’

नई दिल्ली- 08 फरवरी। कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर केन्द्र सरकार की कमियां गिनाईं और मोदी सरकार पर झूठी गारंटी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर जारी करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में इस सरकार की नीतियों से गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं परेशान रही हैं। ये सरकार सिर्फ झूठ की गारंटी दे रही है।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी असफलताओं को छिपाते हैं। जब हम सरकार की असफलताओं के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हम ब्लैक पेपर निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती। मोदी हमेशा 10 साल की तुलना करते हैं लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं बताते हैं। यहां तक कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है, केंद्र सरकार वहां मनरेगा का पैसा भी नहीं देती, फिर बाद में कहती है कि पैसा तो रिलीज हुआ लेकिन वो खर्च नहीं किया गया।  खड़गे ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। देश में आज भयंकर सामाजिक अन्याय हो रहा है। आप जीएसटी भरते हैं और मजा अडाणी जैसे लोग उठाते हैं। तीन काले कानूनों के खिलाफ किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे लेकिन सरकार ने इनकी कोई चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा था कि आपको न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ज्यादा मिलेगी और आमदनी दोगुनी होगी लेकिन कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री संसद में बेरोजगारी, मंहगाई और किसानों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सामाजिक न्याय की सिर्फ बातें करते हैं। सरकार को रोजगार देने की दिशा में काम करना चाहिए, जब सभी को भागीदारी मिलेगी, तभी न्याय होगा। इसलिए हम पीएसयू की बात करते हैं। जब पीएसयू बनते हैं तो वहां एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासियों को रोजगार मिलता है। उनके जीवन में स्थिरता आती है। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को डरा-धमकाकर पैसा वसूल रही है। यह पैसा लोकतंत्र को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह से उन्होंने विपक्ष के 411 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!