मुनव्वर राणा के निधन से ऊर्दू जगत का बहुत बड़ा नुकसानः अमानुल्लाह खान

मधुबनी- 16 जनवरी। देश के प्रसिद्व शायर मुनव्वर राणा के निधन पर बड़ा बाजार स्थित नगर निगम के डिप्टी मेयर सह ऊर्दू एक्षन कमिटि के जिला अध्यक्ष मो. अमानुल्लाह खान के आवास परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। आयोजित शोक सभा को सम्बोधित करते हुए अमानुल्लाह खान ने कहा कि मुनव्वर राणा के निधन से बिहार सहित पुरे देश के ऊर्दू जगत में गम की लहर दौर गयी है। मुनव्वर राणा के निधन से ऊर्दू जगत का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई में एक अरसा लग जाएगा। उन्होने कहा कि मुनव्वर राणा को वर्ष 2014 का साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वे ऊर्दू के विकास के लिए आखरी सांस तक मजबूती के साथ लड़ाई लड़ते रहे। सभा में कांग्रेसी नेता रूपन झा, समीतउल्लाह खान उर्फ झुन्ना खान,गुलाम मोहम्मद अंसारी,विजय कृष्ण झा,अजय प्रसाद,बैजू यादव,शोराब आलम,प्रोफेसर इस्तेयाक आलम,निसार अहमद,शमसुल हक खान,गुलाब खान,राम प्रताप महतो,वसी अंसारी, समीउल्लाह अंसारी,आलोक झा,विजय पासवान,लाल पासवान,पिंटू पंजयार, राजू प्रसाद,अकरम खान,चंद बाबू,धर्मदेव साह आदि ने भी सम्बोधित किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!