लाहौर-06 सितंबर। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह अपने देश के चौथे खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने यह उपलब्धि एशिया कप ग्रुप चरण में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान हासिल की। मुजीब ने अपने 10 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट लिया। उन्हें 14 रन पर धनंजय डी सिल्वा का विकेट मिला।
अब 110 मैचों में उनके नाम 23.19 की औसत और 4.61 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/20 हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में वह दौलत जादरान (155), मोहम्मद नबी (249) और राशिद खान (336) से पीछे हैं। मुजीब ने अपने द्वारा खेले गए एकमात्र टेस्ट में एक विकेट लिया है।
66 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 25.86 की औसत से 93 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/50 है। इसके अलावा 43 टी20 में उन्होंने 17,83 की औसत से 56 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/20 है।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए, इस लक्ष्य को सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान को 37.1 ओवर में हासिल करना था, जवाब में अफगानिस्ता की पूरी टीम 37.4 ओवरों में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई।