मुजफ्फरपुर- 12 मई। मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र स्थित जसौली गांव के बाबु टोला में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी। घटना में झुलसने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों में दो लोगों की स्थित नाजुक बतायी जा रही है।
मृतकों में हाफिज मिया, मुमनेश बेगम और अलीना बेगम हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
