नई दिल्ली-06 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका पर जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच आज सुनवाई करेगी।
याचिका में वायरल वीडियो का हवाला देते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज कर समयबद्ध जांच के निर्देश देने की भी मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि एक महिला शिक्षक ने एक मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया था। इस पर काफी बवाल हो चुका है। फिलहाल इस स्कूल को सील कर दिया गया है।