मुजफ्फरपुर- 30 अक्टूबर। बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण शनिवार को कैंसर अस्पताल एसकेएमसीएच को देखने पहुंचे उसके बाद अचानक सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही जनरल वार्ड एवं एमसीएच भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। कहा कि चिकित्सक एवं अस्पताल प्रशासन अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति गंभीरता बरतें।
सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलने वाले टीकाकरण केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एएनएम व अन्य वैक्सीनेटर से उन्होंने बातचीत भी की। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय डोज को लेकर टीकाकरण कार्य में रफ्तार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि टीकाकरण का सतत अनुश्रवण प्रशासनिक स्तर पर करना जारी रखें। साथ ही वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है उन्हें द्वितीय डोज से आच्छादित की जाए। व्यापक जागरूकता अभियान चलावे। डोर टू डोर कैंपेन करना सुनिश्चित करें। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह,जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार,वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत,उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी,सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार,डीपीआरओ कमल सिंह,सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ,केयर इंडिया और यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।
