महिला SI और पति ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ऐंठे 20 लाख, पति गिरफ्तार

मंदसौर- 06 अक्टूबर। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने के मामले में फरार महिला एसआई इंदु इवने के पति को शामगढ़ पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला एसआई फरार है। जिसकी तलाश जारी है। मामले में आरोपित ने युवाओं से करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इसके बाद से पति-पत्नी दोनों फरार हो गए थे।

शामगढ़ थाना पुलिस के अनुसार 5 अगस्त को थाना शामगढ़ में फरियादी रिंकेश पाटीदार और उसके अन्य साथियों ने महिला एसआई इंदु इवने और पति तरुण शर्मा के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इसमें बताया कि महिला एसआई का पति बागली जिला देवास निवासी तरुण पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से 20 लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और फर्जी आईडी कार्ड देकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला एसआई सहित पति के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही तरुण व पत्नी इंदु फरार थे।

बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। शिकायत करने पर महिला एसआई वर्दी का रौब दिखाकर फरियादी को धमकाती थी। कई लोगों से रुपए ऐंठने के बाद इसकी शिकायत एसपी को की गई थी। इसके बाद शामगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया था। दोनों पति-पत्नी करीब तीन माह से फरार थे।

आरोपित तरुण को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था वहीं महिला एसआई इंदु इवने की तलाश जारी है। शामगढ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत ने बताया कि धोखाधडी मामले में महिला एसआई के पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड ली गई है पूछताछ की जा रही है। जल्द ही महिला एसआई को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जायेंगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!