मधुबनी- 22 अगस्त। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में रामनवी कमिटी के युवाओं ने ने देर शाम कैंडल मार्च निकाला। इस कांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग युवाओं ने की। कैंडल मार्च खुटौना के जयनगर रोड स्थित शिव मंदिर से लेकर थाना मोड़ तक,पुनःथाना मोड़ से गांधी चोक,गांधी चोक से लेकर शंकर चोक,शंकर चोक से लेकर पुनः इंदिरा चोक पहुंचा। तथा महिला चिकित्सक के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
