महागठबंधन सरकार ने चार लाख युवाओं को दी नौकरीः राजेश यादव

मधुबनी- 11 फरवरी। केन्द्र की मोदी सरकार के नई शिक्षा नीति,बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के विरोध एवं राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में पंडौल प्रखंड के बिठुआर में जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ। आयोजित सभा में जदयू जिला उपाध्यक्ष मसलेहुद्दीन ने अपनी पार्टी छोड़कर युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव से राजद की सदस्यता लिया। सभाको संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जब हम नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने जा रहे थे, उस वक्त तेजस्वी यादव ने उनसे एक समझौता किया था कि जब महागठबंधन सरकार बनाएंगे, तो युवाओं को सरकारी नौकरी देगें और हमने 4 लाख से अधिक नौकरी दी। 17 साल नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहे, तो लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था। परंतू वहीं नीतीश कुमार जब 17 माह राजद के साथ रहे, तो युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। राजद युवा प्रदेष महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि संविधान के निर्माताओं ने एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी, पंरतू यह तभी संभव है, जब हजारों वर्षों से चले आ रहे जातिवादी भेदभाव को खत्म किया जाए। सूचना क्रांति के युग में जनसंख्या का डॉक्यूमेंटेशन और कैटेगराईजेशनन अत्यंत जरूरी है, तभी आधुनिक समाज को तीव्र गति से विकसित किया जा सकता है। मौके पर प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार यादव,प्रधान महासचिव उमेश राम,राजेश कुमार सिंह,अरुण कुमार चोधरी,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,चंद्रशेखर झा सुमन,आपदा जिलाध्यक्ष संजय यादव,ओमप्रकाश यादव, सचिन यादव,सचिन कुमार चोधरी,अमित यादव,शशि यादव,कामिल अहमद, जक्की अहमद पम्मू,अशोक यादव,मिथिलेश कुमार,नरेश यादव, इरफान शेख, संजीव कुमार यादव,बैधनाथ यादव,जीवछ कामत,अशोक यादव, मनोज शर्मा, राजेश यादव,कन्हैया यादव,मो. परवेज,मो.नसीम,अभिषेक दास,सुरेंद्र मुखिया, षंकर यादव,अनिल पासवान,मो.आरिफ सहित अन्य ने संबोधित किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!