मशहूर फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। पाल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक फैल गया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार यानी 25 जून को किया जाएगा। शोक सभा 29 जून को होगी।
कुलजीत के मैनेजर संजय बाजपेयी के मुताबिक, कुलजीत की तबीयत कई दिनों से ठीक नहीं थी। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। कुलजीत का अंतिम संस्कार 25 जून को दोपहर 12 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया जाएगा। कुलजीत के परिजनों ने 29 जून को एक शोक सभा का भी आयोजन रखा है। कुलजीत पाल ने ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को पहला ब्रेक दिया था, लेकिन किन्हीं कारणवश उनकी यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी थी।
कुलजीत की कई फिल्मों ने बॉलीवुड में नाम कमाया। कुलजीत ने ‘अर्थ’, ‘आज’, ‘परमात्मा’, ‘वासना’, ‘दो शिकारी’, ‘आशियाना’ और कुछ अन्य फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘आज’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में राजीव बटिया ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।