आगरमालवा-12 नवंबर। राज्य के आगरमालवा जिले से राजस्थान के पुष्करजी दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कोटा-बूंदी के बीच में हुई।
बताया गया है कि आगरमालवा जिले के ग्राम गेंहूंखेड़ी निवासी सात लोग मनोकामना पूरी होने पर कार में सवार होकर बीते शनिवार को राजस्थान के पुष्करजी दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर रविवार को कोटा-बूंदी के बीच उनकी कार की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषण हादसे में गुर्जर बिरादरी के देवीसिंह (60), राजाराम (42),जितेन्द्र (20) तथा मानकुंवर (55) की मौत हो गई जबकि ईश्वर सिंह (30),सौरमबाई (40),गिला (10) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।