मधुबनी- 24 दिसंबर। शहर के टाउन क्लब मैदान में डिज्नी लैंड मेला का उदघाटन नगर निगम के मेयर अरूण राय एवं डिप्टी मेयर मो. अमानुल्लाह खान ने संयुक्त रूप से किया। मेयर अरूण राय ने कहा कि शहर के लिए यह एक अच्छी चीज है। मुजफ्फरपुर से यह मेला लगाने यहां ये लोग आए हैं, जो अच्छी बात है। खासकर बच्चों के लिए यह काफी अच्छी जगह है। इस ऐतिहासिक मैदान में इस तरह का मेला आयोजन होने से नगर निगम को भी राजस्व का फायदा होता है। तथा बच्चों के लिए भी मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। मेयर ने कहा कि बच्चों के खेलकूद व मनोरंजन के लिए पार्क का निर्माण की बात हो या अन्य सुविधाओं की, हमलोग हरसंभव प्रयास कर रहें हैं, जिसका बेहतर परिणाम भी दिखने को मिल रहा है। मेला के मैनेजर रोहन जायसवाल ने बताया कि इस मेले का आयोजन आगामी फरवरी 2024 तक होगा। मौके पर विक्रम चोधरी व विभूति कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।