मधुबनी- 17 नवंबर। नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है। ऐसा लग रहा है कि नगर थाना पुलिस रात्रि गस्ती के नाम पर महज खानापूरी कर रही है। आये दिन नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट,चोरी जैसी घटना हो रही है। परंतू नगर थाना पुलिस मामलों को उजागर करने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सूड़ी हाई स्कूल स्स्थित शिव एंटरप्राइज दुकान में बीते गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक रमेश प्रसाद ने बताया कि चोरी होने की जानकारी उन्हे तब मिली, जब वे दुकान खोलने के लिए आए, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ और अंदर का सभी सामान बिखरा पड़ा है। उन्होने बताया कि चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं सेटअप बॉक्स को तोड़ दिया है। तथा दुकानदार में रखे करीब 70 से 80 हजार रूपये चोरों ने गल्ला से निकाल लिया। वहीं दुकान में रखे अन्य समानों को तोड़ दिया। चोरी घटना को लेकर नगर थाना को आवेदन दिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। पुलिस मामले के जांच में जूट गयी है।
