मधुबनी- 02 जूलाई। मधुबनी शहर में दो स्थानों पर ओपेन जिम की व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से इसकी व्यवस्था के प्रति जिम स्थल पांच लाख रुपये की डिमांड विभाग से किया गया है। विद्यापति पार्क और वाटसन प्लस टू उवि स्कूल परिसर में इस जिम के निर्माण की योजना बनायी गयी है। इसके लिए विभाग से राशि डिमांड किया गया है। वर्तमान में शहर में सार्वजनिक रूप से एक भी पार्क अथवा मैदान नहीं है जहां ओपन जिम की व्यवस्था हो। साथ ही इसके नहीं रहने के कारण खासकर युवाओं को अधिक परेशानी झेलना पड़ता है। साथ ही विभिन्न विधाओं के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण व अभ्यास के लिए वार्म अप सहित अन्य बातों के लिए भारी फजीहत झेलना पड़ता है। वहीं जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी इस तरह की सुविधा शहर में न होना चर्चा का विषय भी बना हुआ था। जबकि जयनगर में अनुमंडल मुख्यालय होने के बाद भी लंबे समय से वहां के नागरिकों को यह सुविधा मिल रही है। इस ओपन जिम में सीटेड चेस्ट प्रेस डबल,चेस्ट कम सीटेड पुलर,पैरलल बार एंड लेग राइजर स्टैंड,डबल लेग प्रेस,होरिजेंटल चेन अप बार,आर्ट रोटेशन रिंग स्टैंड,मल्टीपर्पस मंकी क्लाइंबर,साइकिलिंग स्टैंड,डबल सीटेड पुलर, नी एंड हीप राइजर,फ्रंट,बैक प्रेस स्टैंड विथ वेट,क्रोस वाकर ट्रेनर व सीट अप बोर्ड डबल व अन्य खेल सामग्रियों को लगाया जायोगा।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की ओर से जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि किसी भी प्रकार के अन्य संसाधन के लिए खेल समिति की सहमति अनिवार्य रूप से ली जाएगी। इनकी ओर से अनुमोदन मिलने के बाद ही अन्य संसाधनों की खरीद की जा सकेगी। गरीब गुरबा अधिकार मंच ने विद्यापति पार्क की बदहाली को दूर करने और उसके बेहतर रखरखाव के लिए दायित्व सौंपने का आग्रह डीएम से किया है। मंच को इसके रखरखाव करने की जिम्मेवारी देने का आग्रह करते हुए शनिवार को डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया है कि पार्क अनुपायोगी बना हुआ है। हर स्थानों पर कचरे का अंबार है। झाड़ झंखार उग आया है। यह हमेशा बंद ही रहता है। मंच ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए इसे साफ सुंदर बनाया जाना जरूरी बताया है।