मधुबनी- 21 मार्च। मधुबनी जिला मुख्यालय में अवस्थित सोना चांदी के बड़े व्यवसाई लाल बाबू प्रसाद के तीन प्रतिष्ठान एवं एक प्रसिद्ध चिकित्सक रौशन कुमार के यहां आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को एक साथ छापेमारी किया। मधुबनी शहर के बड़ा बाजार स्थित लाल बाबू ज्वैलर्स के दो प्रतिष्ठान एवं बाटा चौक से महिला कालेज जाने वाली सड़क स्थित लाल बाबू ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की कई जिलों की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया।
वहीं किशोरी लाल चोक स्थित डॉक्टर रौशन कुमार के अस्पताल में भी छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान किसी अन्य व्यक्तियों को आने जाने की अनुमति नही थी। यहां तक के मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नही दी गयी। अचानक आयकर विभाग की कई जिलों की टीम के एक साथ छापेमारी को देखते हुए मधुबनी शहर के बड़े-बड़े व्यवसायी एवं प्राईवेट अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप देखने को मिला।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक डॉक्टर रौशन कुमार एवं लाल बाबू ज्वेलर्स के तीनों प्रतिष्ठान जो एक ही घराने सें ताल्लुक रखते हैं। वे कई दिनों से आयकर विभाग के रडार पर थे। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी जारी ही थी। आयकर विभाग की टीम लेनदेन एवं कई कागजात व अन्य चीजों को खंगाल रही थी। छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने रुपयों की आयकर की चोरी की गई हैं।