मधुबनी में सरकारी रास्ते का अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नही, DM ने दिया कार्रवाई का आदेश

मधुबनी-30 जून। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने भूमि विवाद का त्वरित निराकरण हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर विस्तृत समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में जिले के सभी थानों में आयोजित थाना दिवस के आयोजन एवं इसके दौरान विचाराधीन वादों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अंचल एवं थाने में लंबित मामलों की नियमित रूप से समीक्षा कर प्रतिवेदीत करें।

डीएम ने स्पष्ट किया कि जिले में भूमि विवाद के अत्यधिक मामले देखे जा रहे हैं, ऐसे में जिस थाने में शून्य परिवाद आता है, तो यह माना जाएगा कि वहां थाना दिवस नहीं मनाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद के सभी मामलों की पाक्षिक समीक्षा करें। इसके दौरान समझौते के साथ साथ कानून इनफोर्समेंट पर भी अमल किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व से किसी घर में रह रहे व्यक्ति के आवागम को अवरूद्ध नहीं किया जा सकता। कोई भी व्यक्ति सरकारी रास्ते का अतिक्रमण करते हैं, तो उनपर अतिक्रमणवाद चलाया जाए। साथ ही निजी रास्ते को अवरूद्ध करके पूर्व से रह रहे व्यक्ति के आवागमन को बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भूमि विवाद के सभी मामलों पर गंभीरता से विचार करें। तथा प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करें। जो भी व्यक्ति बॉन्ड डाउन की अवहेलना करते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी की जाए।

बैठक में प्रभारी विधि शाखा के विकास कुमार सहित जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!