
मधुबनी/बिहार। नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चैक पर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर शराब तस्कर एवं उनके सहयोगियों द्वारा बीते बुधवार की देर शाम को हमला कर दिया। इस मामले में छापेमारी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार प्रथम को शराब तस्कर सोनू कुमार एवं राजेश कुमार ने गाली गलौज करते हुए उनके वर्दी का कॉलर पकड़कर घसीटने ने लगा जिससे पुलिस पदाधिकारी का वर्दी फट गया. एवं तस्करों के पांच छह अन्य सहयोगियों द्वारा पुलिस बलों का हथियार छीनने का प्रयास भी किया गया. घटनास्थल पर मौजूद कुछ बुद्धजीवियों द्वारा बीच-बचाव का प्रयास भी किया गया पर शराब तस्कर एवं उनके उपद्रवी साथियों द्वारा उन लोगों के साथ भी गाली गलौज किया गया. बाद में नगर थाना से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा. इस दौरान मौका पाते ही मुख्य आरोपी फरार हो गया। हालांकि इस घटना में नगर थाना की पुलिस ने मौके 3 लोगों को गिरफ्तार किया एवं 21 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया।
क्या है मामला-
नगर थाना में शराब मामले में दर्ज 273/21 कांड संख्या दिनांक 30 अगस्त 2021 के नामजद आरोपी सोनू कुमार एवं राजेश कुमार के गिरफ्तारी के लिए कोतवाली चैक पुलिस की टीम अवर निरीक्षक सुनील कुमार महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ आरोपी के पिता शिव शंकर महतो के घर पहुंचे. जहां पुलिस की टीम को शिव शंकर महतो के घर में तलाशी के दौरान एक झोला में रखा 21 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया. पुलिस की टीम वहां दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष जप्ती सूची बना रही थी. इसी दौरान अचानक आरोपित सोनू कुमार,राजेश कुमार, शिव शंकर महतो, शिव कुमारी देवी, संतोष कुमार सभी वार्ड नंबर 26 कोतवाली चैक निवासी 5-6 अज्ञात लोगों के साथ आकर पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की एवं गाली गलौज एवं हंगामा करने लगा. आरोपित के पिता शिव शंकर महतो एवं मां शिव कुमारी देवी महिला सिपाही के हाथ में रखे शराब वाला झोला छीनने का प्रयास किया. आरोपी सोनू कुमार, राजेश कुमार द्वारा पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनके वर्दी का कॉलर पकड़ कर घसीटने लगा जिससे उनका वर्दी फट गया। पुलिस टीम के सदस्यों ने इसी दौरान नगर थाना अध्यक्ष को घटना के संबंध में जानकारी दी। नगर थाना से अवर निरीक्षक उमेश सिंह,इंदल यादव सहित भारी संख्या में पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस की भारी संख्या देखकर मौके से आरोपी एवं उनके साथ आए उपद्रवी तत्व भागने लगे। मौके से पुलिस की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शिव शंकर महतो,शिव कुमारी देवी एवं संतोष कुमार शामिल है। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में सोनू कुमार,राजेश कुमार, शिवशंकर महतो,शिव कुमारी देवी ,संतोष कुमार सहित पांच-छह अज्ञात लोगों पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने,हंगामा करने,हथियार छीनने का प्रयास करने,सरकार के कामकाज में बाधा डालने के अतिरिक्त उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। तथा शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



