मधुबनी-23 मई। नगर निगम चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन छह पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा वापस लिया। इसके साथ ही नगर निमग चुनाव में मेयर पद के लिए 29 उम्मीदवार, डिप्टी मेयर पद के लिए 15 एवं वार्ड पार्षद उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। मालुम हो कि मेयर पद के लिए एक उम्मीदवार प्रषांत कुमार एवं डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मरगुब नेयाजी ने अपना नामांकन वापस लिया। जबकि वार्ड पार्षद उम्मीदवारों में वार्ड संख्या-32 से रेयाजउद्दीन,वार्ड 40 से निधि कुमारी,वार्ड 16 से प्रवेज आलम,वार्ड 21 से अर्चना देवी,वार्ड 24 से शाहजहां अंसारी, वार्ड 04 से मो. शाहनाज,वार्ड संख्या-08 से राकेष कुमार,वार्ड 17 से सबिला खातुन,वार्ड 06 से भोला राम,वार्ड 34 से सउद अंसारी,वार्ड 37 से सफीकुल्लाह एवं वार्ड 11 से राज कुमार शामिल है। इसके साथ ही मेयर पद के लिए कुल उम्मीदवार 29 एवं डिप्टी मेयर पद के 15 उम्मीदवार एवं विभिन्न वार्डो के लिए कुल-273 उम्मीदवार मैदान रह गए हैं।
