मधुबनी- 30 मार्च। मधुबनी जिला प्रशासन अपने ही आदेश का पालन कराने विफल रहा। जिलाधिकारी से लेकर निचले स्तर के अधिकारियों ने डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त से सख्त आदेश जरूर जारी किया, परंतु गुरुवार को रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे साउंड का जमकर इस्तेमाल किया गया। लेकिन प्रशासन अपने आदेश पर अमल कराने मजबूर नजर आ रहा था।
इधर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने कहा कि जिला प्रशासन हर तरह के त्योहार और शादी-ब्याह में डीजे के इस्तेमाल पर मुकम्मल प्रतिबंध लगाने आदेश जरूर देता है, लेकिन उसपर अमल कराने में विफल साबित होता है। गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर जमकर डीजे साउंड का प्रयोग किया गया, परंतु प्रशासन उसपर रोक लगाने में विफल रहा। श्री राउत ने बताया कि डीजे साउंड से सबसे ज्यादा बूरा असर दिल की बीमारी के मरीजों पर पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि डीजे साउंड पर रोक लगाने का आदेश जारी करते हैं, तो उसपर अमल भी कराया जाए। ताकि लोगों का विश्वास प्रशासन पर कायम रहे।
