
मधुबनी। सीमावर्ती इलाके के धनुषी एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर धौंकी से प्रतिबंधित कफ सिरप डायलैक्स डीसी 133 बोतल ऑटो के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने अग्रिम कारवाई के लिए ललमनियां पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के धौंकी निवासी राधा देवी व दूसरा ललमनियां निवासी लाल पासवान के रूप में हुई है। दोनो व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी महिला बीरपुर से कफ सिरप लेकर परशुराम गुप्ता के पास ले जा रहा था। तथा महिला के पास जो मोबाईल जब्त हुआ है। वो मोबाइल भी परशुराम गुप्ता का ही बताया जा रहा है।



