मधुबनी- 09 मार्च। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रजिया गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। रजिया गांव निवासी अनिल कुमार ठाकुर के घर पर देर रात धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाते हुए आगजनी की और घरों में ईंट-पत्थर की बरसात कर दी। जिसके कारण घर के आंगन में रखा बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। लेकिन, गृहस्वामी के घर में चुप रहने से मारपीट की घटना नहीं हुई। इसी बीच गृहस्वामी ने ग्रामीणों को आवाज दी, तो सभी असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए। गृहस्वामी के द्वारा आगजनी की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गयी। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे घटना भीषण नही हुई। उधर, मौके पर पुलिस भी पहुंचकर तत्काल माहौल को शांत कराया।