मधुबनी- 31 अक्टूबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र चंद्रसेनपुर निवासी डॉ. अफजाल अहमद की पत्नी करीमा फिरदौस उर्फ रानी ने तीसरे प्रयास मे 67वीं बीपीएससी की परीक्षा मे 51वां रैंक लाकर सफलता का परचम लहरायी। करीमा फिरदौस के बेहतर प्रदर्षन पर सुगौना गांव निवासी उनके पिता अब्दुल बारीक एवं तबस्सुम आरा ने प्रषंसा व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी बेटी करीमा फिरदौस बचपन से पढ़ाई में तेज थी। करीमा फिरदौस अपनी लगन के बदौलत आज कल्याण अधिकारी बनी है। मेरी बच्ची ने बेहतर प्रदर्षन से न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि की अपने समाज एपं क्षेत्र का नाम रौषन की है। माता-पिता ने बताया कि मुझे चार पुत्र एवं पांच पुत्री हैं। सभी आज ऊंचे पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हूए कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई बड़ा धन नहीं हैं। इस लिए अपने बच्चों को शिक्षा के लिए हमेषा प्रेरित करें और उसने जो भी सहयोग हो उसे जरूर पूरा करें। उन्हे सफलता जरूर मिलेगी। मालुम हो कि 65वीं बीपीएससी परीक्षा में सिर्फ पीटी एवं 66वीं बीपीएससी परीक्षा में पीटी और मेंस ही निकाल पाई थी। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी और अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत तीसरे प्रयास में 67 वीं बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर ली। अब करीमा फिरदौस कल्याण अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करेगी।
करीमा फिरदौस अपने पति डा. अफजाल अहमद के साथ—
बीपीएससी परीक्षा में मिली सफलता से गदगद करीमा फिरदौस ने हर्ष व्यक्त करते हूए बताया कि बीपीएससी के परीक्षा की तैयारी के लिए मेरी बहन अजीमा फिरदौस ने प्रेरित किया। तथा इस सफलता में उनके पति डा. अफाजल अहमद ने भरपूर योगदान हैं। करीमा फिरदौस ने बताया कि उनके पति के सहयोग के बिना यह सफलता मिलना नामुमकिन था। करीमा फिरदौस ने बताया कि बचपन से ही मेरे माता-पिता ने मेरी पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दिया और कभी किसी भी चीज की कमी का एहसास नही होने दिया। हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे। सादी के बाद पति ने आगे की पढ़ाई जारी रखने में हमारी पूरी मदद किया। इसी का परिणाम है कि मैंने 67 वीं बीपीएससी में सफलता प्राप्त की। करीमा फिरदौस ने आगामी बीपीएससी परीक्षा की तैयारियों ने जुटे युवक एवं युवतियों को कई सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत एवं सेल्फ स्टडी के बदौलत भी बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। इधर करीमा फिरदौस की सफलता पर सांसद डा.फैयाज अहमद,हाजी नियाज अहमद, अंजार अहमद,मास्टर नौसाद आलम,इम्तेयाज अहमद,ईजरा पंचायत की मुखिया जाहिदा खातुन,पूर्व मुखिया मोफिजुर रहमान,देवकांत झा,सितलाम्बर झा,आनंद झा,मो.हिरा,मो.आमिर,नवीन झा,अत्ताउल्लाह रहमान अंसारी,अकील अंजुम,ललित यादव,मौलवी अब्दुल्ला,मो.फारूक,फिरोज आलम,संजय राय, मुखिया मिथिलेश झा,मो.कलीम,मो.नसीम,बदरूल जमा,खुर्शीद आलम, अधिवक्ता मो. महताब आलम आदि ने प्रषंसा व्यक्त करते हुए मुबारकबादी दी है।
