[the_ad id='16714']

मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल- 31 दिसंबर। मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आज दी गई औपचारिक सूचना के अनुसार सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम,काकचिंग, थौबल और कांगपोकपी जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

ऑपरेशन के दौरान इंफाल पूर्वी जिले के पुरुम लिक्ली हिल के शीर्ष पर लीतनपोकपी के मदर रिजलाइन में 12 बंकर नष्ट कर दिए गए और निम्नलिखित सामान बरामद किए गए। कांगपोकपी जिले से 1 सीएमजी,9 एचई 36 नंबर के हैंड ग्रेनेड,15 ट्यूब लॉन्चिंग,12 ट्यूब लॉन्चिंग रिंग,12 एचडी कार्ट्रिज,04 ग्रेनेड कैप्स,36 नंबर के 16पुराने हथगोले,01 ग्रेनेड कुंजी,36 मिनी फ्लेयर ग्रीन कारतूस बरामद किये गये।

वहीं, थौबल जिले से 1 देश निर्मित 303 राइफल बिना मैगजीन के,01 स्टन गन,03 स्टन शेल,02 टियर स्मोक शेल सॉफ्ट नोज, 1 टियर स्मोक शेल,01 स्टन ग्रेनेड,02 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, 36 एचई 2 ग्रेनेड, 90 नं. के 2 ग्रेनेड,01 चीनी वॉकी टॉकी,01 मोटोरोला हैंडसेट,01 बुलेट प्रूफ प्लेट,01 बुलेट प्रूफ जैकेट,09 मिमी की 2 सीएमजी मैगजीन,303 बोर का एलएमजी के 1 मैगजीन,05 एके सिरिज का कारतूस,303 राइफल की 3 गोलियां,01 स्मोक ग्रेनेड डब्ल्यूपी बरामद किये गये हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!