मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1.19 लाख करोड़ का फायदा

नई दिल्ली-07 अगस्त। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीच में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से बाजार ने अपनी तेजी बनाए रखी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.19 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज के कारोबार में आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, मेटल, पावर और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव नजर आया। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 305.35 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 304.16 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.19 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,887 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 2,021 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,668 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। इसके अलावा 198 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,072 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,130 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 942 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर तेजी के साथ और 15 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 9 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 90.15 अंक की तेजी के साथ 65,811.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर 65,748.25 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में एक बार फिर खरीदार हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल तेज हो गई। हालांकि, बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स लगातार हरे निशान में बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 232.23 अंक की मजबूती के साथ 65,953.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 59.85 अंक की मजबूती के साथ 19,576.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक भी लुढ़क कर 19,524.80 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 103.45 अंक की छलांग लगाकर 19,620.45 अंक तक पहुंचा। हालांकि आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 80.30 अंक की तेजी के साथ 19,597.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज 4.41 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.25 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.73 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 2.15 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 2.08 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.89 प्रतिशत, एसबीआई 0.94 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.89 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.89 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!