कार्जड्स प्रा लि के बैनर से बनी सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर फिल्म ‘नाम बदनाम’ का रिलीज डेट आउट हो गया है। यह फिल्म 24 मार्च को बिहार, यूपी और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता शैव्या गोयल और शिवम गोयल ने कहा कि फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यूएफओ कर रहा है।
यूएफओ पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म किस लेवल का बना है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म भी लार्ज स्केल पर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यूएफओ फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर है, इससे अंदाजा लगाया जा ही सकता है कि फिल्म किस लेवल की होगी। हमारा मानना है कि यह फिल्म भोजपुरी के दर्शकों को मनोरंजन का नया फ्लेवर देगी। हमने अपनी ओर से फिल्म को वर्ल्ड क्लास बनाने की पूरी कोशिश की है। फिल्म के निर्देशक कलाकार से लेकर स्पॉट ब्वॉय तक ने काम किया है। मुझे उम्मीद है कि इसका नतीजा अच्छा होगी और हम दावा करते हैं कि दर्शकों को एक फ्रेश मनोरंजन फुल ग्रेस के साथ मिलने वाला है।
फिल्म नाम बदनाम का निर्देशन भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने किया है। इस फिल्म में काजल राघवानी की भूमिका डायना नामक दबंग गैंगस्टर की है। फिल्म नाम बदनाम में काजल राघवानी और गौरव झा के साथ देव सिंह हीरा यादव और खुद विष्णु शंकर बेलु भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक स्वर्गीय धनंजय मिश्रा का है। डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता है। स्टोरी मनोज कुशवाहा का है। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो में हुआ है।