[the_ad id='16714']

भूतपूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल के प्रतिमा अनावरण के बाद बोले डिप्टी CM तेजस्वी, कहा- जाति आधारित गणना कराकर बिहार ने मिसाल पेश किया

मधुबनी- 14 नवंबर। डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने घोघरडीहा स्थित समाजवादी नेता स्वतंत्रता सेनानी एवं भूतपूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल के प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय जरूरी है, जो स्वः मंडल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वतंत्र भारत में बिहार पहला राज्य है, जो जाति आधारित गणना कराकर मिसाल पेश किया गया है। अब बिहार में रहने वाले सभी आम जनता का साइंटिफिक आंकड़ा सरकार के पास मौजूद है। जिसके आधार पर बेरोजगार परिवारों को दो-दो लाख रुपया, भूमिहीन परिवारों को जमीन एवं घर के लिए दो लाख बीस हजार रुपया दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि चार लाख सरकारी नौकरी के लिए भैकेंसी निकाला गया है। एक दिन में एक साथ सवा लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, अपने आप में रेकॉर्ड है।

डिप्टी सीएम ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ दंगाई पार्टी है जो लोगों के हाथ में तलबार देती है, तो दूसरी तरफ हमलोग लोगों के हाथ में कलम देने का काम कर रहे है। कहा कि हमलोग लोगों के परिवारों को खुशियां देने का काम कर रहे है, तो दूसरी तरफ हिन्दू मुसलमान कर लोगों को उलझाया जा रहा है। भाजपा पर हमला करते हुए तजस्वी ने लोगों से एकजुट होकर देश के संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया। राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय की अध्यक्षता एवं चूल्हाई कामत के संचालन में प्रतिमा अनावरण समारोह को पूर्व वित मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी,मंत्री ललित यादव,जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल,राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद,पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव,विधायक भारत भूषण मंडल,कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,राम लखन राम रमन,पूर्व विधायक रामकुमार यादव,रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव, यदुवंश यादव,रामअवतार पासवान एवं कांग्रेसी नेता सूषील कुमार कामत ने संबोधित किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!