कानपुर- 06 जनवरी। जनवरी माह में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मौसम का ऐसा मिजाज बदला कि लोग भीषण सर्दी से कराह उठे। इस भीषण सर्दी से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में सिर्फ हृदय रोग संस्थान कार्डियोलॉजी में 22 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई है।
कानपुर में सर्दी 50 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और पारा लगातार नए- नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में लोगों की मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ गई हैं और बढ़ती ठंड अब जानलेवा भी होती जा रही है क्योंकि हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक से मरने वालों का आंकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है। लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय रोग संस्थान ने पिछले 24 घंटों का जो आंकड़ा जारी किया है उसमें सात लोगों की मौत हार्ट अटैक से बताई गई है। यह वह लोग थे जिनका इलाज हृदय रोग संस्थान में चल रहा था जबकि 15 ऐसे लोग हैं जो हृदय रोग संस्थान पहुंचने से पहले ही काल के गाल में समा गए।
हृदय रोग संस्थान ने जो आंकड़े आज जारी किए हैं उसके मुताबिक कुल 22 लोगों की मौत हुई है। कार्डियोलॉजी में 723 लोगों का इलाज चल रहा है। कानपुर का कार्डियोलॉजी अस्पताल आसपास के जिलों में हृदय रोग का बेहतरीन अस्पताल है। ठंड की वजह से यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कार्डियोलॉजी संस्थान ने जो आंकड़े जारी किए है उसके मुताबिक कानपुर में हार्ट अटैक से ज्यादा लोगों की मौतें सामने आई हैं। हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर विनय कृष्णा की मानें तो इस वक्त बुजुर्गों को बहुत ज्यादा एहतियात की जरूरत है।
