नई दिल्ली- 09 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट (पीजीआईआई) और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
मोदी ने कहा कि आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है। आने वाले समय में ये भारत-पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा। ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि मजबूत कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मानव सभ्यता के विकास का मूल आधार हैं। भारत ने अपनी विकास यात्रा में इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ग्लोबल साउथ के अनेक देशों में एक विश्वसनीय पार्टनर के रूप में ऊर्जा, रेलवे, जल और टेक्नोलॉजी पार्क जैसे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इम्प्लीमेंट किए हैं। इन प्रयासों में हमने मांग आधारित और पारदर्शी दृष्टिकोण पर विशेष बल दिया है।