नई दिल्ली- 10 सितम्बर। भारत ने ब्राज़ील को जी20 की अध्यक्षता से जुड़ा गैवल सौंप दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भारत ने आगामी जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ब्राजील समर्पण और दूरदर्शिता के साथ नेतृत्व करते हुए वैश्विक एकता के साथ-साथ समृद्धि को भी आगे बढ़ाएगा।
इससे पहले जी20 का अंतिम और तीसरा सत्र ”एक भविष्य” के विषय पर केंद्रित था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वैश्विक गांव के विचार से परे देखने और वैश्विक परिवार की दृष्टि को वास्तविकता बनाने की समय की मांग पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि केवल जीडीपी केंद्रित दृष्टिकोण रखना पुराना हो गया है। अब समय आ गया है कि प्रगति का मानव केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाया जाए। भारत इस संबंध में कई प्रयास कर रहा है, खासकर डेटा और प्रौद्योगिकी से संबंधित क्षेत्रों में। हमें सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एआई का उपयोग करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करना चाहिए। जैसे-जैसे हम अपने विकास पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, हमें स्थिरता पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। इससे हाशिये पर मौजूद लोगों का सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा।