[the_ad id='16714']

भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती, ICC वनडे रैंकिंग में भारत नंबर-1 पर पहुंचा

नई दिल्ली- 24 जनवरी। भारत ने न्यूजीलैंड को इंदौर में खेले गए आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हरा दिया है। भारत ने मेहमान टीम के सामने 386 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। अब भारत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है। वहीं अभी तक न्यूजीलैंड नंबर-1 पर था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की लेकिन मैच नहीं जीत सकी। न्यूजीलैंड की टीम तीसरे वनडे में 295 के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली। हालांकि, सामने से कोई उनका साथ नहीं दे सका और अंत में न्यूजीलैंड ने यह मैच और सीरीज को गंवा दिया।

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन, कुलदीप यादव ने तीन और यजुवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 ओवरों में 212 रन जोड़े। इसी स्कोर पर रोहित अपना शतक पूरा करने के बाद माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की बदौलत 101 रन बनाए जबकि शुभमन गिल (112) बनाये।

रोहित के आउट होने के बाद गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद 230 के कुल स्कोर पर गिल 112 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर का शिकार बने। गिल ने 78 गेंदों का सामना किया और 13 चौका और 5 छक्का लगाया।

इन दोनों के आउट होने के बाद भारत के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। अंत में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने तेज पारी खेली और भारत का स्कोर 385 रनों तक पहुंचाया। हार्दिक ने 38 गेंदों पर 54 और शार्दुल ठाकुर ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 और माइकल ब्रेसवेल ने 1 विकेट झटके।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!