मधुबनी- 24 सितंबर। आईजी ललन मोहन प्रसाद शनिवार को जनकपुर(नेपाल) जाने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्थित पिपरौन कैम्प पहुंचे। जहां आईजी ने एसपी सुशील कुमार,बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रंजीत निराला,हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार,मधवापुर थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल,साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान पिपरौन एसएसबी कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कटुम्बरीया सहित अन्य के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। इस दौरान आईजी ने सीमा पर होने वाले गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों से आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल खुली सीमा होने के कारण एसएसबी व सीमावर्ती थाने को विशेष रूप से चैकसी रखना जरूरी है। उन्होंने नेपाल से हो रही शराब तस्करी को रोकने का सख्त निर्देश दी। उन्होंने लंबित कांडो के नामजद अभियुक्त,फरार वारंटी, कुर्की जब्ती एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दी। इसके अलावे पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने,नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने,अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिये। बैठक की समाप्ति के बाद आईजी व पुलिस अधीक्षक ने पिपरौन कैम्प में वृक्षारोपण भी की। जहां उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दी। इस मौके पर एएसआई आरपी यादव समेत सीमावर्ती थाना के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।