भोपाल/राघोगढ़- 04 मार्च। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को राधौगढ़ पहुंची। यहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नफरत की विचारधारा है और हमारी मोहब्बत की विचारधारा है।
राहुल गांधी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना समाज का एक्स-रे है, हमने जब इस क्रांतिकारी राजनीतिक कदम की बात की, तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे सिर्फ 4 जातियां जानते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मकसद हर वर्ग को न्याय दिलाने का है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोहन यादव पर्ची के सीएम हैं। यह सरकार 3-सी की सरकार है कर्ज, क्राइम और करप्शन की सरकार है। लाडली बहन को भ्रम हुआ था कि 3000 रुपये मिलने वाले हैं, इस कारण उन्होंने भाजपा को वोट दिया, लेकिन अब जब वादाखिलाफी हुई है तो हमारे प्रयासों से हम लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।