नई दिल्ली- 03 मार्च। कांग्रेस ने कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उन्हें बताना होगा कि चीन से 26 बार वार्ता के बाद क्या हल निकला है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि एक ओर चीन हमारी सीमा में अतिक्रमण कर रहा है दूसरी ओर भारत सरकार चीन के विदेश मंत्री डॉ किन गैंग से संवाद कर रही है।
खेड़ा ने कहा कि जी20 के दौरान विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हमारे विदेश मंत्री ने चीन के विदेश मंत्री से भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर क्या बात की है उन्हें देश को बताना चाहिए।
खेड़ा ने कहा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है उससे लड़ा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री को सेना के शौर्य पर सवाल नहीं उठाना चाहिए क्योंकि हमारी सेना के हौसले फौलादी हैं।