काठमांडू- 22 जून। नेपाल के पाटन हाई कोर्ट ने भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने के काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह के फैसले पर गुरुवार को अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया। हालांकि मेयर शाह ने कहा है कि वह कोर्ट का अंतरिम आदेश नहीं मानेंगे। इसके लिए वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं।
नेपाल फिल्म एसोसिएशन ने काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किया है। मेयर शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह हाई कोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे और फिल्म नहीं चलने देंगे।
उन्होंने कहा कि जब देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता का सवाल आएगा तो वह किसी भी कानून या अदालत का पालन नहीं करेंगे। शाह ने फिल्म आदिपुरुष में माता सीता को भारत की बेटी बताए जाने से नाराज होकर काठमांडू में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। शाह ने कहा कि वह कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं, लेकिन काठमांडू में फिल्म नहीं चलने देंगे।
