लंदन- 08 अगस्त। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अवैध प्रवासियों को लेकर चिंता पहले ही सामने आ चुकी है। ब्रिटेन सरकार ने अवैध प्रवासियों की मदद करने वाले आव्रजन वकीलों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करते हुए नए टास्कफोर्स के गठन का ऐलान किया है। इससे ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों की मदद करने वाले वकीलों को कड़ी सजा मिलेगी।
इसके अंतर्गत फर्जी तरीकों से देश में रहने के तरीके के बारे में प्रवासियों को प्रशिक्षित करते पाए जाने वाले वकीलों पर यूके के आप्रवासन अधिनियम 1971, धारा 25 के तहत यूके में गैरकानूनी आप्रवासन में सहायता करने के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। इससे पहले वॉचडॉग सॉलिसिटर रेगुलेटरी अथॉरिटी (एसआरए) ने अवैध प्रवासियों की मदद करने वाली कानूनी फर्मों को बंद कर दिया था।
ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि अवैध प्रवासियों की मदद करने वाले आव्रजन वकीलों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। अधिकांश वकील ईमानदारी के साथ काम करते हैं, किन्तु कुछ वकील अवैध प्रवासियों को सिस्टम से खिलवाड़ करने में मदद करने के लिए झूठ बोल रहे हैं। ब्रेवरमैन ने कहा कि ब्रिटिश लोग चाहते हैं कि अवैध प्रवास को खत्म किया जाए। सरकार इन अनैतिक वकीलों पर नकेल कसने और नावों से आने वाले लोगों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय ने कहा कि कानून प्रवर्तन भ्रष्ट आव्रजन वकीलों के खिलाफ नए मुकदमे दर्ज करने के लिए एक टास्कफोर्स के साथ काम कर रहा है, अब दोषी पाए जाने पर वकीलों को धोखे से देश में अवैध प्रवासियों को रहने में सहायता करने के लिए आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।