मधुबनी- 23 फरवरी। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देश पर एसएसबी के जवानों व स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव से ब्राउन सूगर व नशीली दवा एवं नेपाली व भारतीय मुद्रा के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। कमांडेंट ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन करते हुए कमला बीओपी इंस्पेक्टर लोकेन्द्र कुमार एवं एसएसबी जवानों व स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेतौंहा गांव के एक घर में अवैध रूप से रखे ब्राउन सूगर व नशीली दवा के साथ भारत व नेपाली मुद्रा जब्त करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव निवासी मनोज कुमार दास एवं उसकी पत्नी विभा देवी शामिल हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के घर से 40 ग्राम ब्राउन सूगर, एक डिजिटल मशीन, 25 बोतल कोडीवेल कफ सीरफ, 71 पत्ता कैरिस्पास टैबलेट,9 पत्ता टैब थ्राइज डीएस टैबलेट,198 टैबलेट नाईट्रो, सौ पत्ता ट्यूब रलीफ कफ सीरफ, एक बजाज मोटरसाइकिल, 55 हजार 225 नेपाली व एक लाख 47 हजार 450 रुपये भारतीय जब्त किया गया। कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति व जब्त सामानों को जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष नाका और विशेष गश्ती के माध्यम से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
