बैड बॉय,जनाबे आली के नए ट्रैक में मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बेटे नमाशी चक्रवर्ती के साथ लगाए ठुमके

बी-टाउन की नई खूबसूरत जोड़ी, नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री और साजिद कुरैशी और अंजुम कुरैशी द्वारा निर्मित आगामी फिल्म बैड बॉय के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अब तक दो गाने लॉन्च किए हैं और दोनों ही गाने टॉप चार्टबस्टर बन कर हर संगीत प्रेमी की प्लेलिस्ट में शामिल हो गए हैं। गानों की अपनी हिटलिस्ट का सिलसिला जारी रखते हुए, निर्माता फिल्म जनाबे आली का नया गाना पेश करते हैं ।

जनाबे आली की धुन मदहोश कर देने वाली है और यह आपका पार्टी मूड तुरंत सेट कर देगी। इस ग्रूवी डांस नंबर में मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती भी हैं, जो नमाशी चक्रवर्ती और नवोदित अमरीन के साथ ठुमके लगा रहे हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी और यह कॉम्बिनेशन निश्चित रूप से फिल्म देखने वालों को रोमांटिक कॉमेडी देखने का अलग ही मज़ा ला देगी। इस गाने को म्यूजिक मैस्ट्रो हिमेश रेशमिया ने लिखा, कंपोज़ किया और गाया है।

राजकुमार संतोषी द्वारा दिग्दर्शित, बैड बॉय में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला और शाश्वत चटर्जी की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा निर्मित बैड बॉय, इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!