मुरादाबाद- 23 अप्रैल। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर गांव निवासी महिला की शादी डिलारी क्षेत्र के करनपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। पुत्र प्राप्ति नहीं होने पर महिला के साथ अत्याचार करते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से धक्के मारकर निकाल दिया गया। महिला ने पति, सास-ससुर और देवरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर गांवड़ी निवासी शहाना पुत्री यामीन का निकाह 18 सितंबर 2011 को डिलारी क्षेत्र के करनपुर निवासी फुरकान पुत्र साबिर के साथ हुआ था। शहाना को पुत्र की प्राप्ति ना होने पर पति फुरकान, देवर रिजवान और इमरान, ससुर साबीर और सास जमीला ने उसके ऊपर अत्याचार की सभी सीमाएं तोड़ दीं। पति ने तीन तलाक देकर शहाना को धक्के मारकर घर से निकाल दिया। शहाना ने आरोप लगाया कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध हैं और वह उससे विवाह करना चाहता है।