[the_ad id='16714']

बेगूसराय:- बड़ी मात्रा में हथियार और गोली के साथ समस्तीपुर का तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय- 15 जुलाई। अपराध और हथियार कारोबार पर काबू पाने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बेगूसराय में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।

शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र से एक हथियार तस्कर को बड़ी संख्या में पिस्टल, पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसओजी-वन को यह सफलता मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा रेड क्रॉस अस्पताल के समीप से मिली है।

गिरफ्तार हथियार तस्कर से वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, पूछताछ में कुछ इनपुट भी मिले हैं। इसके आधार पर छानबीन की जा रही है, शनिवार तक मामले का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ एसओजी-वन को सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर स्कूटी से बड़ी मात्रा में हथियार और गोली लेकर जाने वाला है।

जिसके बाद इनपुट के आधार पर पीछा करते हुए घेराबंदी कर टीम ने रेड क्रॉस अस्पताल के समीप स्कूटी सवार को रोक लिया। जिसमें हथियार तस्कर समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर बस्ती निवासी अनिल चौधरी के पुत्र साहिल कुमार को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान उसके टीवीएस स्कूटी बीआर33एएफ- 8896 से 7.65 एमएम का तीन पिस्टल एवं तीन अतिरिक्त मैगजीन, .315 एमएम का छह देसी पिस्तौल एवं दस गोली बरामद किया गया है।

सूत्रों की माने तो बेगूसराय के सीमावर्ती जिला मुंगेर में पुराने समय से बंदूक का कारखाना रहने के कारण बेगूसराय भी हथियार तस्करों का गढ़ है। मुंगेर में अवैध रूप से बने हथियार गंगा नदी के सहारे नाव से बेगूसराय लाए जाते हैं तथा यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है। इसके अलावा बेगूसराय के गंगा किनारे का मटिहानी एवं नयागांव थाना क्षेत्र का बागडोव सहित अन्य जगह भी हथियार बनाने के लिए कुख्यात रहा है तथा यहां पिस्तौल और सस्ता गोली बनाकर देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाता रहा है।

सही इनपुट मिलने के बाद बाहरी पुलिस टीम कार्रवाई करती है तो बेगूसराय में लगातार अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर पकड़े जा रहे हैं। फिलहाल इस तस्कर से पूछताछ में बड़ा सुराग मिलने की संभावना है, जिसका खुलासा शनिवार को एसपी करेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!