पटना- 29 फरवरी। बजट सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने विरोध जताया। माले विधायक वेल में आए गए। लेफ्ट के महबूब आलम ने कहा कि सरकार ने कहा था कि शिक्षक सुबह 9:45 बजे स्कूल आएंगे और शाम 4:15 बजे जाएंगे लेकिन ये आदेश अभी तक लागू नहीं हो पाया।
महबूब आलम ने कहा कि सरकार का आदेश फर्जी है। विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी है। लगातार हो रहे हंगामे की वजह से स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा – उपमुख्यमंत्री इस पर जवाब देंगे। स्पीकर के आग्रह के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के मेंबर जो सवाल कर रहे हैं वह जायज है और आज ही दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक है, इसमें हम सीएम साहब से बात करेंगे और उचित एक्शन लिया जाएगा। इसलिए इस मामले में अधिक हंगामा करने को जरूरत नहीं है। हालांकि,डिप्टी सीएम के इन बातों के बाद ही विपक्ष के मेंबर यह सवाल करते रहे है की इस बात पर भरोसा किया जा सकता है की आप समय को लेकर अहम निर्णय लेंगे। उसके बाद स्पीकर ने कहा कि अब सरकार का जवाब आ गया है इसलिए आप लोग शांत हो जाएं।
उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर एक फर्जी लेटर वायरल हुआ था। जिसमें स्कूल का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बताया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के नाम से जारी इस पत्र को शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया है। इस पत्र में स्कूल की टाइमिंग 10 से 4 बतायी गयी थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस आदेश का खंडन किया।