पटना- 17 जनवरी। बिहार में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन हजार,526 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले पटना में एक हजार ,267 नए मरीज हैं। बिहार में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार,122 है।
पटना में सोमवार को एक हजार,267 नए कोरोना संक्रमित मिले। लगातार पांचवें दिन राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इसके पहले पटना में रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। पिछले पांच दिनों में पटना में संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है।
तीसरी लहर में पटना के शहरी क्षेत्र की तुलना में गांवों में कोरोना का प्रसार काफी कम हुआ है। शहर के मुकाबले गांवों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या करीब 91 प्रतिशत कम है। जिले के 17 प्रखंड ऐसे हैं, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या सौ से भी नीचे है। राहत की बात यह है कि शहरी और देहात के सभी इलाकों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है।
