पटना- 02 जुलाई। बिहार में मानसून की एंट्री से काफी राहत मिली है। बीते तीन दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को अलग-अलग तीन-तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में आज भारी बारिश की संभावना है। कैमूर, औरंगाबाद और रोहतास में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि, आज पटना में सुबह से ही धूप कड़ी है लेकिन बीच-बीच में धूप धीमी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पांच जुलाई तक अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हो रही बारिश से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन इन तीन दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गयी है। इनमें बुधवार को 16, गुरुवार को पांच और शुक्रवार को पांच लोग आकाशीय बिजली की जद में आ गए।