मधुबनी-16 सितंबर। मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया, तो याद रखेगें कि पूरा सीमांचल क्षेत्र घुसपैठ से भर जाएगा और बिहार के अंदर अनेकों सवाल खड़े होंगे। उक्त बाते केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री शाह ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के कारण बिहार में जन्माष्टमी और भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द कर दी जाती है। उन्होने कहा कि नीतीष-लालू की दोस्ती तेल और पानी की तरह है, जो कभी भी एक नही हो सकती है। यूपीए सरकार में घपले और घोटाले के कारण ही इन्होने अपना नाम बदलकर आईएनडीआईए कर लिया है। नाम बदलने से चरित्र नही बदल जाता है। श्री शाह ने लालू प्रसाद पर प्रहार करते हुए कहा कि लालू जी बताऐं कि वो दस साल तक केन्द्र सरकार में शामिल थे, तो उन्होने बिहार के लिए क्या-क्या किया। वहीं उन्होने सीएम नीतीष कुमार पर निषाना साधते हुए कहा कि पीएम पद के लिए चाहे जितना भी दौड़ लगा ले, कुछ नही होने वाला है, क्योंकि अभी पीएम पद खाली ही नही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस और लालु प्रसाद ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोक कर रखा था। जिसे हमारी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पुरा कराया। अमित शाह ने दरभंगा के विकास पर बोलते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने दरभंगा क्षेत्र में ढे़र सारे काम किए हैं। उन्होने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से तीन साल में 16 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं। बेंगलुरु, दिल्ली,कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के साथ दरभंगा से बिहार कनेक्ट हो चुके हैं। यहां 40 करोड़ की लागत से इंडियन टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य चल रहा है और यह नवंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होने अपने भाषण में दरभंगा एम्स का भी जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दरभंगा में 1250 करोड़ रुपये से एम्स प्रस्तावित किया। नीतीश सरकार ने इसके लिए 81 एकड़ जमीन डीएमसीएच में दी, परंतू फिर वापस ले लिया। बाद में उन्होंने ऐसी जगह जमीन दी जहां सिर्फ गड्ढे हैं, इस वजह से वहां एम्स नहीं बन पा रहा। अगर बिहार सरकार 81 एकड़ जमीन वापस नहीं ली होती, तो एम्स दरभंगा में बनकर तैयार होता और मरीजों का इलाज हो रहा होता। श्री शाह ने कहा कि उसके बाद बिहार सरकार ने ऐसी भूमि दी गयी, उसपर एम्स का निर्माण नहीं हो सकता है। अमित शाह ने कहा, कोशी महासेतु जिसे अटल जी ने शुरू किया था, उसे यूपीए सकार ने ठंडे बस्ते में डाला, उसे पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया। सुपौल-अररिया रेल लाइन भी हमने बनायी। जब यह प्रोजेक्ट रुका था, तब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। उन्होंने आगे कहा, मैं लालू जी को पूछना चाहता हूं कि दस साल तक सत्ता में भागीदार थे, यूपीए की सरकार थी, आपने इस दौरान बिहार को क्या दिया। उन्होंने अपने भाषण में 1200 करोड़ रुपये से पटना हवाई हड्डे के पुनर्विकास की बात भी कही। श्री शाह ने बिहार में टूरिज्म को लेकर केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रामायण सर्किट में सीतामढ़ी, बक्स और दरभंगा को शामिल करके टूरिज्म पर जोड़ दिया। मिथिला मखाना को जीआई टैग देने का काम मोदी सरकार ने किया। अमृत योजना के तहत सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा,सकरी, जयनगर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास करने का काम मोदी सरकार कर रही है। अमित शाह ने कहा कि कोशी महासेतु जिसे अटल जी ने शुरू किया था, उसे यूपीए सकार ने ठंडे बस्ते में डाला, उसे पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया। सुपौल-अररिया रेल लाइन भी हमने बनायी। जब यह प्रोजेक्ट रुका था, तब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। उन्होंने आगे कहा, मैं लालू जी को पूछना चाहता हूं कि दस साल तक सत्ता में भागीदार थे, यूपीए की सरकार थी, आपने इस दौरान बिहार को क्या दिया। उन्होंने अपने भाषण में 1200 करोड़ रुपये से पटना हवाई हड्डे के पुनर्विकास की बात भी कही

श्री शाह ने कहा कि बिहार में जनता अराजकता और माफिया राज से त्रस्त है। ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिषा में ले जाने वाला है। नीतीश जी निष्क्रिय और लालू प्रसाद सक्रिय हो गए हैं। अब आप समझ सकते हैं कि बिहार कैसे चल रहा है। उन्होने कहा कि लालू प्रसाद ने भ्रष्टाचार किया। रेल मंत्री रहते हुए लाल प्रसाद ने अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया। जिसको लेकर कोर्ट में केस चल रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है, परंतू कांग्रेस सरकार ने धारा 370 बनाकर रखा। परंतू मोदी सरकार ने कष्मीर से धारा 370 हमेशा के लिए हटाने का काम किया। उन्होने कहा कि आज नौ करोड़ लोगों को मोदी सरकार ने अनाज देने का काम किया। मोदी सरकार ने बिहार के 86 लाख किसानों को हर साल छह हजार रूपये पहुंचाने का काम किया है। यानी बिहार के 19800 करोड़ रूपया किसान के अकाउंट में सीधा राषि ट्रांसफर करने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या के खिलाफ बिहार सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, जो गठबंधन सरकार है, वह सारी चीजों का समाधान ढूंढते हैं। उन्होने कहा कि बिहार और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाऐं। सभी समस्याओं का समाधन हो जाएगा।
मौके पर केन्द्र राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय,केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल,राधा मोहन सिंह राम कृपाल यादव,शहनाज हुसैन,मंगल पांडे,विजय कुमार सिंहा,सांसद अशोक यादव,गोपाल जी ठाकुर,पुर्व मंत्री रामप्रीत पासवान,पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा,पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा,हरिभूषण ठाकुर बचोल,अनिता यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा आदि ने भी सम्बोधित किया।
