पटना- 03 मार्च। बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह लोकसभा चुनाव से पहले होगा। आगामी 6 मार्च को पीएम मोदी बेतिया से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह ट्रेन पटना से कटिहार और किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी तक चलाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 6 मार्च को बेतिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार समेत देशभर को करीब 19 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी कार्यक्रम से वे पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पटना से रांची और हावड़ा के बीच दो जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अभी किया जा रहा है। यह पटना से चलने वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद सीमांचल के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।