बिहार के सहरसा में डाक विभाग के गबन मामले की जांच करने पहुंची CBI टीम, कर्मचारियों में हड़कंप

सहरसा- 11 अक्टूबर। प्रधान डाकघर सहरसा एवं सुपौल में लगभग साढे़ तीन करोड़ के राशि के गबन को लेकर मंगलवार को सीबीआई की टीम प्रधान डाकघर पहुंच जांच पड़ताल की। सीबीआई टीम पहुचने पर डाकघर मे हड़कंप मच गया।

ज्ञात हो कि डाकघर मे पूर्व मे हुए गबन को लेकर पोस्ट मास्टर जेनरल पटना सर्किल ने पूर्व में इसकी जांच को लेकर सीबीआई को पत्र भेजा था।जिस आलोक में जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची। गबन के आरोप में तत्कालीन हेड पोस्ट ऑफिस सहरसा के पोस्ट मास्टर राजेश कुमार को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था।

जबकि इनके साथ 14 अन्य कर्मियों को भी पूर्व में निलंबित किया जा चुका है। पोस्ट ऑफिस सहरसा के तत्कालीन पोस्ट मास्टर राजेश कुमार को सरकारी राशि के गबन का मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस गबन का मास्टरमाइंड भी विभाग द्वारा इन्हें करार दिया गया है। गबन की जांच तत्कालीन पोस्ट मास्टर जनरल अदनान अहमद द्वारा फरवरी माह में की गई थी।जिसमें तीन करोड़ 30 लाख के सरकारी राशि गबन का मामला उजागर हुआ था। जिसको लेकर पोस्ट मास्टर जनरल ने पोस्ट ऑफिस सहरसा के पोस्ट मास्टर को मास्टमाइंड मानते हुए राजेश कुमार को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके सहयोग के लिए 14 अन्य कर्मियों को भी निलंबित किया गया था।

मुख्य आरोपी सहरसा हेड पोस्ट आफिस के तत्कालीन पोस्टमास्टर राजेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया।जांच के दौरान सहरसा हेड पोस्ट आफिस में एक करोड़ 90 लाख एवं सुपौल हेड पोस्ट आफिस में एक करोड़ 30 लाख के सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर हुआ।जिसपर कार्रवाई करते तत्काल 14 अन्य कर्मियों की संलिप्तता पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!