पटना- 13 नवम्बर। बिहार के कई शहर प्रदूषण के मामले में महानगरों को भी पीछे छोड़ रह हैं। रविवार को हालात में कुछ सुधार हुए लेकिन राज्य के 13 शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को अररिया, बेगूसराय, बक्सर, बेतिया, दरभंगा , कटिहार जैसे शहरों में हवा बहुत खराब रही। वहीं, मोतिहारी का एक्यूआई स्तर दोपहर में 402 पहुंच गया।
राज्य के 13 जिलों में हवा का एक्यूआई 200 से 300 के बीच पाया गया है। एक्यूआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे वातावरण में रहने वाले किसी भी व्यक्ति की सेहत खराब हो सकती है। क्योंकि, हवा की यह स्थिति खराब श्रेणी वाली होती है। बिहार के विभिन्न शहरों में 13 नवम्बर को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)
