बिहार के बेतिया में आदमखोर कुत्ते ने 44 लोगों को काटा, कुत्ते की मौत

बेतिया- 01 अप्रैल। जिला के योगापट्टी ब्लॉक क्षेत्र में कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि कभी भी कहीं भी किसी को अपना शिकार बना ले रहे हैं यानी काटकर घायल कर दे रहे हैं । गांव के तरफ से गुजरने वाले बाइक सवारों को खदेड़ कर काटने का प्रयास कर रहे हैं। उस दौरान बाइक सवार अपना संतुलन खोते हुए गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं विद्यालय जाने वाले दर्जनभर बच्चों को आदम खोर कुत्ता काट चुका है। घटना शनिचरी थाना क्षेत्र के बांसोपट्टी पंचायत के मठीया रसूलपुर गांव स्थित वार्ड संख्या ग्यारह की है।

पंचायत के उप मुखिया संगीता देवी के पति सुनील प्रसाद ने बताया कि करीब दो माह में आदमखोर कुत्ते ने लगभग 44 लोगों को काट चुका है । हालाकि सभी लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने सुई दिलवाया जा चुका है । इधर तीन दिन पूर्व पंचायत के जन वितरण दुकानदार अनिरुद्ध प्रसाद को आदमखोर कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया । यह आवारा कुत्ता पागल हो गया था बराबर गांव के आसपास ही घूमते रहता था और चुपचाप बच्चे बूढ़े महिलाएं सहित अन्य लोगों को काटकर फरार हो जाया करता था । इस कुत्ते के आतंक से ग्रामीण अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे थे । इससे परेशान गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेड़ कर मार डाला है ।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!